उझानी(बदायूं)। कछला स्थित पवित्र गंगा नदी में गत माह से जारी युवाओं और बच्चों के डूबने का सिलसिला रूक नही पा रहा है। आए दिन कोई न कोई गंगा में डूब कर अपनी जान गवां रहा है और कछला नगर पंचायत से लेकर प्रशासन तक गंगा में डूब कर होने वाली मौतों को रोक पाने में विफल रहा है। इसी क्रम में रविवार की सुबह गंगा स्नान करने आया एक युवक स्नान करते वक्त गंगा में डूब गया। गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक का शव गंगा नदी से निकाल कर परिजनों को सौंप दिया है।
कासगंज जनपद के कस्बा सोरो के मौहल्ला मढ़ई निवासी 18 वर्षीय तरूण पुत्र प्रमोद रविवार को अपनी मां, मौसी और ममेरी बहनों के साथ गंगा स्नान करने कछला आया था। बताते हैं कि जब वह अपनी ममेरी बहनों के साथ स्नान कर रहा था इसी दौरान अचानक उसकी एक ममेरी बहन कुमकुम अचानक गहरे पानी में पहंच कर डूबने लगी। बताते हैं कि बहन को डूबता देख तरूण ने उसे बचाने के प्रयास शुरू कर दिए लेकिन उसने अपनी बहन को तो बचा लिया मगर खुद गंगा के गहरे पानी में समा गया।
तरूण को गंगा में डूबता देख बहनों और मां ने शोर मचा कर गोताखोरों को बुला लिया तब गोताखोरों ने गंगा नदी में उतर कर तरूण की तलाश शुरू कर दी। बताते हैं कि काफी मशक्कत के बाद जब गोताखोरों ने उसे गंगा से निकाल तो लिया मगर उसकी मौत हो चुकी थी फिर भी परिजन उसके जीवित होने की आस में उसे लेकर उझानी अस्पताल पहुंचे तब डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। तरूण की मौत की सूचना पर कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई और पीएम की कार्रवाई करने लगी मगर परिजनों ने पीएम से इंकार कर दिया तब पुलिस ने पंचनामा भर कर शव परिजनों को सौंप दिया। तरूण की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।
यहां बताते चले कि कछला स्थित गंगा नदी में गत एक माह से युवाओं और बच्चों के डूबने का सिलसिला जारी है इसके बाद भी प्रशासन ने श्रद्धालुओं के गंगा में डूबने से बचाने के लिए ठोस कदम नही उठाएं है यही कारण है कि गंगा नदी में आए दिन बेकसूर श्रद्धालुओं को अपनी जान की बलि देनी पड़ रही है।