उझानी। नगर के सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र पर आज सुबह परिजनों के साथ दवा लेने पहुंची महिला की मौत हो गई। महिला की मौत से अस्पताल परिसर में सनसनी फैल गई। कोरोना से महिला की मौत की आशंका जाहिर की जा रही है। साथ आए परिजन बिना नाम पता बताए उसकी लाश को लेकर वापस चले गए। अस्पताल कर्मी कह रहे हैं कि महिला को मृत अवस्था में लेकर परिजन अस्पताल पहुंचे थे।
बताते है कि आज सुबह कुछ लोग ई रिक्शा से बीमार महिला को दवा दिलवाने के लिए अस्पताल लेकर आए थे। बताते है कि डाक्टरों को दिखानेे से पहले ही महिला अचानक बेहोश हो गई साथ ही उसकी मौत हो गई। महिला की मौत पर परिजनों में खलबली मच गई वही अस्पताल परिसर में सनसनी फैेल गई। महिला की मौत के बाद साथ आए परिजन उसकी लाश लेकर वापस चले गए। इस मामले की जानकारी होने पर स्वास्थ केन्द्र के प्रभारी से मोबाइल पर बात करनी चाही लेकिन उन्होंने फोन नही उठाया अलबत्ता अस्पताल के फार्मासिस्ट अमित ने बताया कि उक्त महिला को उसके परिजन मृत अवस्था में लेकर आए थेे। जब उन्हें यह मामूल हुआ कि महिला की मौत हो गई है तो वह बिना नाम पता बताए ही वापस उसकी लाश को लेकर चले गए। अस्पताल परिसर में हुई महिला की मौत को लेकर कोरोना की आशंका जाहिर की जा रही है।
Up Namaste > Blog > जनपद बदायूं > उझानी > परिजनों के साथ दवा लेने अस्पताल पहुंची महिला की मौत, कोरोना की आशंका
परिजनों के साथ दवा लेने अस्पताल पहुंची महिला की मौत, कोरोना की आशंका
Pawan VermaMay 16, 2021
posted on