उझानी

भदवार कालेज की छात्राओं ने किया मेंथा आयल फैक्ट्री का भ्रमण

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। भदवार गर्ल्स इंटर कॉलेज की खिलाड़ी छात्राओं व चित्रकला में श्रेष्ठ रुचि रखने वाली छात्राओं ने ग्राम छतुईया स्थित रेडियल नेचुरल एरोमेटिक्स फैक्ट्री का भ्रमण किया और मेंथा आयल से बनाएं जाने वाली सामिग्री के संदर्भ में बारीकियों से जाना।

कालेज के अध्यक्ष साक्षी राजन मेंदीरत्ता और प्रधानाचार्य सुजाता माथुर के नेतृत्व में फैक्ट्री पहुंची छात्राओं ने परिसर का भ्रमण किया और मशीनों द्वारा मेंथा आयल से किए जा रहे निर्माण को देख कर उसे समझा। फैक्ट्री स्वामी संजीव साहू और सुशील साहू ने छात्राओं को मेंथा आयल के निर्माण और इसकी किसी स्तर पर जरूरत है को समझाया। इस दौरान संजीव साहू व सुशील साहू ने सभी होनहार छात्राओं को ट्रैक सूट व स्पोर्ट्स शूज वितरित किए।

इस अवसर पर कॉलेज की प्रधानाचार्य श्रीमती सुजाता माथुर ज्ञानी सोहन सिंह, राजन मेंदीरत्ता नीरू कश्यप, परम साहू उपस्थित रहे। निधि यादव , सारा, बबली, पिंकी, जोया, सुहालिया, करिश्मा, रश्मि, दिव्या, आदि छात्राएं मौजूद रही।

Leave a Reply

error: Content is protected !!