उझानी(बदायूं)। उझानी दिल्ली हाइवे पर बीती देर रात बाइक से अपने घर लौट रहा युवक सड़क हादसे का शिकार हो गया। युवक को अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में लेकर रौंद दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दूसरी ओर एक बीमार महिला की बुधवार को मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिए हैं। दोनों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।
सड़क हादसा उझानी क्षेत्र में दिल्ली हाइवे पर अथैय्या पुलिया के समीप हुआ। यहां मुजरिया थाना क्षेत्र के गांव हसनपुर बहेड़िया का रहने वाला अनिकेत पुत्र सुरेश फिल्पकार्ट में डिलीबरी बॉय का काम करता था। मंगलवार की देर रात अनिकेत बदायूं से वापस अपने घर बाइक से लौट रहा था। बताते हैं कि अनिकेत को मय बाइक के दिल्ली हाइवे पर अथ्ैय्या पुलिया के समीप किसी अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में लेकर रौंद दिया जिससे वह खाई में जा गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
बताते हैं कि हादसे की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जें में लेकर उसकी शिनाख्त कराई फिर परिजनों को सूचना दी जिस पर उसके परिवार में कोहराम मच गया और परिजन रोते बिलखते मौके पर आ गए। पुलिस ने शव को रात में ही जिला मुख्यालय भेज दिया और बुधवार को शव का पीएम करा कर परिजनों को सौंप दिया।
उझानी क्षेत्र के गांव चंदनपुर निवासी अगरपाल की पत्नी खुशबू की बुधवार को मौत हो गई। उसकी मौत के बाद पति अगरपाल ने पुलिस को सूचना दी जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पीएम कराया है। पति अगरपाल ने पुलिस को बताया कि खुशबू पिछले चार साल से बीमार चल रही थी जिसके चलते उसकी मौत हुई है। पति ने बताया कि खुशबू का मायका सहसवान थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुरकलां में है।