उझानी(बदायूं)। ए पी एस इंटरनेशनल स्कूल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। इस अवसर पर प्रबंधक निलांशु अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया और दोनों नेताओं के महान व्यक्तित्व पर बोले- दोनों नेताओं ने देश के सामाजिक ढांचे को मजबूत करने की दिशा में काम किया और देश के लोगों से भेदभाव दूर करने के लिए अपना जीवन खफा दिया। श्री अग्रवाल ने उनके कृतित्व व व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। एक संदर्भ में उन्होने अपनी नैनीताल यात्रा का भी जिक्र किया। गाँधी जी द्वारा अंग्रेजी शासन के विरोध में उठाए गए कदमों पर भी प्रकाश डाला।
गांधी एवं शास्त्री जयंती पर विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक एवं देशभक्ति से जुड़े कार्यक्रमों में बापू के भजन रधुपति राधव राजाराम की शान प्रस्तुति देकर सभी का मनमोह लिया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रवीन्द्र भट्ट तथा उपप्रधानाचार्या श्रीमती मीनाक्षी शर्मा, शिक्षक, शिक्षिकाएँ व विद्यार्थी उपस्थित थे। संचालन इफ्तिखार खां ने किया।