उझानीजनपद बदायूं

देश की धरोहर हैं महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्रीः विष्णु भगवान

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। अयोध्या प्रसाद मैमोरियल मैमोरियल पीजी कालेज में महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। इस अवसर पर कालेज परिसर में ध्वज फहराया गया और सांस्कृतिक कार्यक्रम आहूत किए गए। इसके साथ ही एनएसएस के तहत चल रहा स्वच्छता पखवाड़ें का भी समापन हुआ।

गांधी एवं शास्त्री जयंती पर कालेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष विष्णु भगवान अग्रवाल ने विद्यार्थियों और शिक्षकों के साथ ध्वजारोहण किया और राष्ट्रगान में प्रतिभाग कर देश के सम्मान के प्रति अपनी भावनाओं को समर्पित किया। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री देश की धरोहर है। दोनों नेताओं ने समाज के निम्न वर्ग तक का उत्थान करने में कोई कसर नही छोड़ी और वह हमेशा सामाजिक समरसता के पक्षधर बने रहे। निदेशक डॉ एम एस ए अग्रवाल व प्राचार्य डॉ प्रशांत वशिष्ठ ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के त्याग और देशप्रेम एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की देश भक्ति की भावना पर अपने विचार रखे।

ध्वजारोहण के उपरांत विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक एवं देश भक्ति के कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी। इसके अलावा राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत चलाएं जा रहे स्वच्छता पखबाड़े का भी आज समापन हुआ। इस दौरान कालेज के चीफ प्राक्टर डा. त्रिवेन्द्र सिंह ने कहा कि पीएम के स्वच्छता अभियान ने देश के नागरिकों की दशा और दिशा भी बदली है इसके चलते रहने का स्तर भी बदला है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!