बदायूं। जनपद न्यायाधीश पंकज कुमार अग्रवाल व जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने सोमवार को जिला कारागार का त्रैमासिक औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया।
उन्होंने पाकशाला, अस्पताल आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां विभिन्न बैरकों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में कोई भी आपत्तिजनक वस्तु का मिलना प्रकाश में नहीं आया है। इस अवसर पर अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे।