उझानी (बदायूं)। नगर के श्री नारायणगंज इलाके के मोहल्ला सरोरा में सोमवार की सुबह एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सबको अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। परिजन और पुलिस महिला की मौत बीमारी के चलते होने की बात बता रहे है।
सरोरा बस्ती निवासी गोविंद पुत्र नन्हें की 22 वर्षीय पत्नी मीना की आज सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। मृत्यु की सूचना परिजनों में कोतवाली पुलिस को सूचना दी जिस पर कोतवाली पुलिस का के घर पहुंची और उसकी मृत्यु के बारे में जानकारी ली पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेने के बाद उसका पोस्टमार्टम कराया और फिर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया।
परिजनों का कहना है कि गोविंदा की पत्नी मीणा का अपने ससुर नन्हे से विवाद होने के बाद वह नगर सोरों थाना क्षेत्र के नगरिया में धूरी नगला गांव में रह रही थी जहां उसकी तबीयत बिगड़ गई जिससे उसका पति कासगंज के अस्पताल में ले गया जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए इलाज के लिए मना कर दिया था जिस पर वह बदायूं इलाज के लिए मीना को लेकर आ रहा था लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई और मौत के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस ने सबका पोस्टमार्टम कराया है।
चर्चा यह भी है कि पति-पत्नी दोनों में कई दिनों से आपसी विवाद चल रहा था जिसके चलते मीणा ने यह आत्मघाती कदम उठाया था लेकिन परिजन और पुलिस इसे सिरे से नकार रहे हैं। अमृत का मायका भी सरोरा बस्ती में है।