जनपद बदायूं

पवित्र आचरण, स्वच्छ मन व्यक्तित्व को निखारता है

बदायूं। स्काउट भवन प्रशिक्षण केंद्र पर भारत स्काउट गाइड संस्था के तत्वावधान में चल रहे प्रदेश स्तरीय तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर के चौथे दिन तंबू निर्माण, गैजेट्स, मीनारें, खोज के चिन्हों की ट्रेनिंग दी गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रादेशिक वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जिला मुख्यायुक्त महेश चंद्र सक्सेना ने कैंपफायर का शुभारंभ कराया। उन्होंने कहा कि पवित्र आचरण, स्वच्छ मन और निःस्वार्थ सेवा व्यक्तित्व को निखारती है।

पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि युवा अपनी शक्ति को पहचानें, निराशा और हताशा को उखाड़ फेकें, अपनी शक्ति और क्षमताओं पर विश्वास करें। नई ऊर्जा के साथ महान लक्ष्य तक पहुंचे। जिला प्रशिक्षण आयुक्त पूर्वी सक्सेना और जिला स्काउट प्रशिक्षक नंदराम शाक्य ने तंबू निर्माण, गैजेट्स, मीनारें, खोज के चिन्हों, बिना बर्तन भोजन बनानें की ट्रेनिंग दी। नित्या, राधिका ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी।

कैंफायर की दूत कशिश, तन्वी, महरुल, महक रहीं। सर्वश्रेष्ठ बच्चों को सम्मानित किया गया। टोली नायक गाइड वर्ग में संध्या साहू, सोनम, शीतल, तुबा खान, प्रतिज्ञा तोमर, वैष्णवी पटेल, नंदिनी मौर्य। स्काउट वर्ग में अरुण कुमार, पुष्पेन्द्र यादव, अतुल प्रताप सिंह रहे ।इस मौके पर स्काउट ट्रेनर शिवोहम, गाइड कैप्टन रजनी कुमारी, रेनू गुप्ता, श्रद्धा भारती, प्रेमपाल सिंह, अमित तोमर, निखिल चौहान आदि मौजूद रहे। संचालन जिला संगठन कमिश्नर मोहम्मद असरार ने किया।


 

Leave a Reply

error: Content is protected !!