अपराधजनपद बदायूं

आडिट को मांग रहा रिश्वत, धरा गया लेखा विभाग का अधिकारी

Up Namaste

बदायूं। बरेली मंडल के भ्रष्टाचार निवारण संगठन की टीम ने एक ग्रामीण की शिकायत पर जिला लेखा अधिकारी सहकारी समितियां एवं पंचायत विभाग के जेष्ठय लेखा परीक्षक को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। टीम ने बिनाबर थाने में अभियोग पंर्जीकृत कराया जहां से रिश्वतखोर को जेल भेजा जाएगा।

मूसाझाग थाना क्षेत्र के गांव फतेहपुर में हुए निर्माण कार्यो के आडिट करने के एबज में लेखा विभाग का जेष्ठय लेखा परीक्षक संदीप भारती प्रधान से 10 हजार रुपया की मांग कर रहे थे। इससे पेरेशान होकर नेमसिह ने एंटी करप्शन टीम से शिकायत की जिस पर टीम ने अपना जाल बिछा दिया।

बताते है कि टीम ने शिकायतकर्ता को दस हजार रुपया दिया और संदीप को बुलाने के लिए कहा। बताते हैं कि नेमसिंह की सूचना पर संदीप बरेली रोड स्थित इंद्रा चौक के समीप पहुंचा और रिश्वत के रुपया लिए तभी टीम ने उसे धर दबोचा।

Leave a Reply

error: Content is protected !!