जनपद बदायूं

प्रशिक्षण में कार्मिकों को विस्तार से दी गई जानकारी

बदायूं। मतदाता कार्मिकों को मॉक पोल, मतदान प्रारंभ कराने, मतदान समाप्ति के बाद की व्यवस्थाओं की जानकारी दी गई। चुनाव प्रक्रिया के दौरान गोपनीयता बनाए रखने की जानकारी भी कार्मिकों दी गई। कार्मिकों ने ईवीएम और वीवीपैट संचालन का व्यवहारिक प्रशिक्षण हासिल किया।

मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी दीपा रंजन ने मुख्य विकास अधिकारी/कार्मिक अधिकारी ऋषिराज सहित अन्य अधिकारियों के साथ डी पॉल स्कूल में पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारियों प्रथम दो पालियों में चल रहे प्रशिक्षण में कार्मिकों से कहा कि वे अपनी शंकाओं का समाधान प्रशिक्षण के दौरान करा लें। मतदान में किसी भी प्रकार की लापरवाही को कतई क्षम्य नहीं किया जाएगा। सभी कार्मिक कोविड.19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए निर्वाचन में दिए गए निर्देशों व कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे। प्रत्येक दशा में कोविड.19 के नियमों का पालन किया जाए। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले कार्मिको को पहले से ही निर्देशित कर दिया जाए कि मास्क अनिवार्य रूप से लगाएं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और उनके आने जाने के रास्ते भिन्न रहें। इस अवसर पर अन्य सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!