बदायूं। बिल्सी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी हरीश शाक्य ने आज कार्यकर्ताओं के साथ कलैक्ट्रेट पहुंच कर अपना नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर प्रस्तावक के रूप में भाजपा नेता किशन शर्मा मौजूद रहे। नामांकन के बाद हरीश शाक्य ने कहा कि वह आम पार्टी कार्यकर्ता के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं और भारी वोटों से जनता उन्हें विजयी बनाएंगी।
जिला मुख्यालय पर अपना नामांकन दाखिल करने पहुंचे बिल्सी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी हरीश शाक्य ने प्रस्तावक किशन शर्मा के साथ कोविड और चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार निर्वाचन अधिकारी को अपना नामांकन सौंपा। नामांकन दाखिल करने के बाद श्री शाक्य ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पार्टी ने उन्हें आम कार्यकर्ता के नाते चुनाव मैदान में उतारा है। उन्होंने कहा कि भाजपा जनभावनाओं का सम्मान करने वाली पार्टी है और जनता उन्हें भारी मतों से विजयी बनाएंगी।