जनपद बदायूं

भक्तों ने शंकर-पार्वती की प्रतिभाओं का 28 वां स्थापना दिवस आस्था के साथ मनाया

बदायूं। शहर के प्राचीन बिरूआबाड़ी मंदिर में शिव-पार्वती और शिव परिवार की प्रतिभाओं के प्राण प्रतिष्ठा का 28 वां स्थापना दिवस आस्था और धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर परिसर में हवन-पूजन आहूत किया गया जिसमें वरिष्ठ नागरिकों ने आहूती देकर महादेव से सबके कल्याण की कामना की।

सोमवार को 28वें वार्षिक धर्ममय आयोजन पर शहर के बिरुआबाडी मंदिर पर नगर के दर्जनों महादेव के भक्त जुटे। सभी ने सबसे पहले भगवान शंकर और मां पार्वती की पूजा अर्चना की। पूजा अर्चना के उपरांत मंदिर प्रांगण में धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए गए। इस अवसर पर आयोजित हवन में मुख्य यजमान गजेन्द्र वैश्य व विष्णु देव चांडक, नगर विधायक की पत्नी विमलेश गुप्ता, पूर्व सभासद प्रेम कुमार वैश्य, आदित्य श्रोत्रिय, निशात वैश्य आदि ने हवन में आहूतियां प्रदान कीं। इस अवसर पर भक्तों ने शंकर-पार्वती, श्रीगणेश-कार्तिकेय एवं रिद्धि-सिद्धी का विशेष पूजन कर आरती उतारी और महादेव से सबके कल्याण की कामना की। 28वें वार्षिक धार्मिक अनुष्ठान पर महा आरती का भी आयोजन किया गया। आयोजन में मंदिर के सेवादार के अलावा भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता, पूर्व विधायक धर्मेन्द्र शाक्य, पूर्व विद्यायक कुशाग्र सागर, भाजपा नेता डी.के.भारद्वाज, शारदेन्दू पाठक, अजीत वैश्य, कादरचैक ब्लाक प्रमुख बीरेन्द्र राजपूत, गजेन्द्र वैश्य, विष्णुदेव चांडक, निशांत वैश्य, मनीषा चांडक, रीता वैश्य, साक्षी वैश्य, वेदभानु आर्य, हरि, राजेश, कुंवरपाल, प्रभात, शिवानी, विजय वाष्र्णेय व पूर्व सभासद प्रेम कुमार वैश्य आदि उपस्थिति रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!