बदायूं। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संतोष कुमार वैश्य ने शिकायतकर्ताओं की शिकायतों को सुनकर सम्बंधित अधिकारियों को निस्तारण करने के लिए सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में सुनवाई के दौरान निर्देश दिए हैं। उन्होंने यहां आए लोगों से पर्यावरण बचाने के सम्बंध में भी विचार किया गया।
उप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड परियोजना की कार्यदायी संस्था उप्र एक्सप्रेस इण्डस्ट्रीयल डेवलपमेंट अथोरिटी (यूपीडा) द्वारा मेरठ से प्रयागराज तक गंगा एक्सप्रेस का प्रस्तावित एक्सेस कंट्रोल्ड ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे परियोजना (सीएच7$900) से सीएच 601$847 कि0मी0) कुल लम्बाई 593.947 कि.मी. हाईवे को विकसित किया जाना है। गंगा एक्सप्रेस वे जनपद की चार तहसीलों के 85 गांव से होकर 90.3 कि0मी तक गुजर रहा है। इस अवसर पर पर्यावरण बोर्ड के अधिकारी एवं शिकायतकर्ता मौजूद रहे।