बदायूं। सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में जिलाधिकारी दीपा रंजन की अध्यक्षता में नगर पालिका परिषद बदायूं की माह योजना के प्रारूप की बैठक आयोजित की गई।
डीएम ने नगर मजिस्ट्रेट अमित कुमार को निर्देश दिए कि नगर पालिका परिषद बदायूं के नक्शे से राजस्व नक्शे का औचक मिलान लेखपालों के माध्यम से कराएं। उन्होंने निर्देश दिए कि जो नए नक्शे में सड़कें, बाउंड्री वाल, कृषि एवं उद्योग आदि सेक्टर शामिल किए रेंडम सत्यापन अवश्य करा लिया जाए। नगर पालिका परिषद बदायूं के नक्शे का पूरे मास्टर प्लान का प्रजेंटेशन उपलब्ध कराया जाए। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट, पीडब्ल्यूडी अभियन्ता अमर सिंह एवं जल निगम अभियन्ता सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।