जनपद बदायूं

करंट की चपेट में आए दूल्हें के भाई की मौत, शादी की खुशियां मातम में बदली

बिसौली,(बदायूं)। घर मे बड़े भाई की बारात जाने की तैयारी चल रही थी कि विक्रम को करंट लग गया। चंद मिनटों में ही उसकी मौत हो गई। घर मे बज रही ढोलक की थापें करुण क्रंदन में बदल गई। इस घटना की काफी चर्चा है।

ग्राम परवेजनगर में किशनलाल के बड़े बेटे विकास की आज सोमवार को बरेली बारात जानी है। घर मे बारात जाने की तैयारी चल रही थी। महिलाएं ढोलक पर भजन गा रही थीं तो विकास की दोनों बहनें बारात में जाने की तैयारी कर रही थीं। तभी किशनलाल के सबसे छोटे बेटे को पंखे से करंट लग गया। वह चीखकर जमीन पर गिर गया। परिजन उसे गांव के ही एक डॉक्टर के यहां ले गए, जहां 18 वर्षीय विक्रम ने दम तोड़ दिया। विक्रम की मौत पर परिवार मंे कोहराम मच गया और शादी की खुशियां मातम में बदल गई। मां गौरीदेवी अपने लाडले के सिर को गोद मे लेकर फफक फफक कर रो रही थी। घर के दरवाजे पर बज रहे बाजों की आवाज थम गई। परिजनों ने बताया कि विक्रम की अंत्येष्टि के बाद ही सादा तरीके से बारात जाएगी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!