उझानी(बदायूं)। नूतन वर्ष के उपलक्ष्य में बाबा नींब करौरी महाराज का महोत्सव आस्था और धूमधाम के साथ मनाया। इस अवसर पर भक्तों ने पूजा अर्चना कर आयोजित हवन में पूर्णाहूति देकर वर्ष भर सबके कल्याण की प्रार्थनाएं यज्ञ देवता से की। दोपहर बाद विशाल भण्डारे का शुभारंभ हुआ जिसमें देर रात तक नागरिकों ने पहुंच कर प्रसाद ग्रहण किया।
नगर के हनुमानगढ़ी मंदिर परिसर में आयोजित बाबा नींब करौरी महाराज के महोत्सव पर जुटे भक्तों ने सुबह बाबा नींब करौरी महाराज की विशेष रूप से पूजा अर्चना की और इसके उपरांत आयोजित हवन में भक्तों ने सामूहिक आहूतियां वेद मंत्रौच्चारण के बीच यज्ञ देवता को प्रदान कर सबके कल्याण की प्रार्थनाएं की। पूजा अर्चना और हवन के सम्पन्न होने के बाद विशाल भण्डारा आहूत किया गया जिसमें विप्र समाज के लोगों और साधु संतों को सर्वप्रथम भोजन ग्रहण कराया गया फिर देर रात नर और नारी एवं बच्चें भण्डारे में भोजन ग्रहण करते रहे। इस दौरान नागरिक और बाबा के भक्त बड़ी संख्या में महाराज और ईश्वर का जयकारा गुंजायमान करते रहे। इस अवसर पर अभिषेक वार्ष्णेय, पंकज वार्ष्णेय, सतीश वार्ष्णेय, नवल किशोर अग्रवाल समेत भारी संख्या में भक्त मौजूद रहे।