उझानीजनपद बदायूं

उझानी में बाइक सवार दहगवां के युवक को टैंकर ने कुचला, मौके पर हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

उझानी(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र में बीती रात दिल्ली हाइवे पर गांव भवानीपुर के समीप तेज गति के टैंकर ने उझानी की ओर आ रहे एक बाइक सवार युवक को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर पीएम को जिला मुख्यालय भेज दिया। युवक की मौत की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया है।

जरीफनगर थाना क्षेत्र के गांव दहगवां क्षेत्र के गांव सूरत नगला निवासी 35 वर्षीय अजय पुत्र रोशनलाल रविवार की देर रात लगभग 10 बजे के करीब बाइक से उझानी की ओर आ रहा था। बताते हैं कि इसी दौरान उझानी-दिल्ली हाइवे के गांव भवानीपुर के समीप पीछे से आ रहे तेज गति के टैंकर ने अजय को मय बाइक के अपनी चपेट में लेकर टक्कर मार दी जिसके परिणाम स्वरूप अजय बाइक समेत टैंकर के पहिया के नीचे आकर कुचल गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताते हैं कि हादसे को अंजाम देने वाला टैंकर चालक मय वाहन के मौके से भाग निकला।

हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए मगर सफलता न मिली तब पुलिस ने उसकी जामा तलाशी ली और फिर मोबाइल के आधार पर शिनाख्त कर सूचना मृतक के घर पर दी जिससे उसके घर में कोहराम मच गया और परिजन रोते बिलखते मौके पर आ गए। पुलिस ने परिजनों के आने पर शव को जिला मुख्यालय भेज कर सोमवार को पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने अज्ञात टैंकर चालक के खिलाफ अभियोग दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!