उझानी(बदायूं)। केन्द्र सरकार द्वारा लागू किए गए मोटर अधिनियम के नए कानून को लेकर विरोध में भारी वाहनों एवं बसों के पहिया क्या थमे कि पैट्रोल-डीजल और गैस सिलेण्डरों के समाप्त होने की अफवाह उड़ गई फिर क्या था कि बड़े और छोटे वाहनों में पैट्रोल भरवाने की आपाधापी मच गई। बदायूं जिले में कई पैट्रोल पम्पों ने पैट्रोल खत्म के बोर्ड भी लगा दिए है। दूसरी ओर गैस सिलेण्डरों को भी खरीदने की भी होड़ लगी नजर आई। इस मामले में जिम्मेदारों द्वारा कोई भी आश्वासन न दिए जाने से देर रात तक आपाधापी का महौल बना रहा।
सरकार द्वारा लागू हिट एंड रन के लिए नए नियम-कानून वर्ष 2024 के प्रथम दिन लागू करने से भारी वाहन, लोडर और बस चालकों में उबाल आ गया। नए कानून के विरोध में देश व्यापी चक्का जाम और हड़ताल का असर दूसरे दिन देखने को मिल गया। साल के प्रारंभिक दूसरे दिन सुबह से ही वाहनों की अनिश्चित कालीन हड़ताल की अफवाह उड़ी तो नागरिकों में सुबगहाट होने लगी कि अगर ऐसा हुआ तो फिर गैस सिलेण्डर समेत अन्य जरूरी सामान की किल्लत हो जाएगी। इस अफवाह के फैलते ही फिर क्या था कि सुबह से ही गैस सिलेण्डरों को पाने और घरों में एडवांस रखने की होड़ मच गई। दूसरी ओर गैस सिलेण्डरों से काम करने वाले दुकानदार भी इस होड़ में शामिल नजर आए और सिलेण्डरों को खरीदना शुरू कर दिया।
गैस सिलेण्डर की स्थिति से नागरिक उबर न पाए कि दोपहर के बाद से ही पूरे बदायूं जिले में पैट्रोल-डीजल समाप्त होने की चर्चा अचानक तेज हो गई बस फिर क्या था कि बड़े और छोटे पैट्रोल से चलने वाले वाहन पैट्रोल पम्पों पर पहुंचने लगे। देर रात तक पैट्रोल पम्पों में वाहनों में तेल डलवाने के लिए बड़ी संख्या में वाहन मौजूद थे। इस बीच कई पैट्रोल पम्पों पर पैट्रोल समाप्ति के बोर्ड लगने से स्थिति और भी गंभीर हो गई है। पैट्रोल और गैस सिलेण्डर के मची आपाधापी को रोकने के लिए जिला प्रशासन का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी सामने नही आया है जो जनता को यह बता सके कि वास्तव में ऐसी स्थिति पैदा हो गई है या फिर यह मात्र अफवाह है। नागरिकों का कहना है कि अगर हड़ताल और चली तो निश्चित रूप से नागरिकों को रोजमर्रा के जरूरत वाले सामान की किल्लत पैदा हो सकती है।