अपराधजनपद बदायूंबिल्सी

खौफनाक अंतः बिल्सी में प्रेमी युगल को बाप ने फावड़े से उतारा मौत के घाट, किया सरेण्डर, मां-बाप गिरफ्तार

Up Namaste

बदायूं। जिले उपनगर बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव परौली में मंगलवार की तड़के एक प्रेमी युगल का खौफनाक अंत से जनमानस में सनसनी फैल गई। प्रेमी युगल को रंगे हाथों पकड़ने के बाद युवती के पिता ने परिजनों के साथ दोनों की जमकर पिटाई की और फिर फावड़े से काट कर हत्या कर दी। हत्या के बाद पिता मय आला कत्ल के थाने पहुंच गया जिससे देख पुलिस भी सर्द मौसम सीधे खड़े हो गई। अनार किलिंग में प्रेमी युगल की हत्या की सूचना पर पुलिस कप्तान ने मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण कर पुलिस को आवश्यक निर्देश दिए। प्रेमी युगल की हत्या में पुलिस ने पिता के साथ युवती की मां को भी गिरफ्तार कर लिया और दोनों को जेल भेज दिया है।

बताते हैं कि बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव परौली की दलित युवती नीतू के अपनी ही जाति के एक युवक सचिन से पिछले तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेम प्रसंग की जानकारी होने पर युवती के पिता ने युवती पर बंदिशे लगा दी लेकिन इसके बाद भी नीतू अपने प्रेमी से मिलती रही। प्रेमी युगल के न मानने पर सचिन के पिता सूरजपाल ने अपने पुत्र को नौकरी के लिए हरिद्वार भेज दिया लेकिन युवती न मानी और वह भी हरिद्वार पहुंच गई। बताते हैं कि इसके बाद युवक को उसके पिता ने नौकरी को हरियाणा प्रदेश भेज दिया जहां से पिछले दिनों ही सचिन वापस अपने घर लौटा था। बताते हैं कि मंगलवार के तड़के चार बजे जब युवती के परिजन जागे तब युवती को घर मंे न पाकर उनका पारा चढ़ गया और वह घर से बाहर सचिन और नीतू का इंतजार करने लगे।

बताते हैं कि सुबह साढ़े चार बजे जैसे ही सचिन और नीतू घर से बाहर निकले तभी युवती के परिजनों ने दोनों को पकड़ लिया और फिर दोनों की जमकर पिटाई कर डाली। पिटाई से मन न भरा तब युवती का पिता महेश पास मंे ही रखा फावड़ा उठा लाया और ताबड़तोड़ वार करते हुए दोनों को काट कर मौत के घाट उतार दिया। बताते हैं कि प्रेमी युगल की चीख पुकार और युवती के माता पिता के सिर काल सवार देख किसी भी ग्रामीण की इतनी हिम्मत न हुई कि वह प्रेमी युगल को बचा सके। बताते हैं कि प्रेमी युगल को मौत के घाट उतारने के बाद पिता खून से लथपथ कपड़ों और आला कत्ल के कोतवाली पहुंच गया। बताते हैं कि जब महेश ने प्रेमी युगल की हत्या की बात पुलिस को बताई तो पुलिस के होश उड़ गए और उसे हिरासत में लेने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस ने ग्रामीणों से घटना के बारे में जानकारी ली और शवों को अपने कब्जें मंे लेकर पीएम को जिला मुख्यालय भेज दिया। प्रेमी युगल की हत्या की सूचना पर पुलिस कप्तान डा. ओपी सिंह ने पुलिस बल के साथ घटना स्थल का निरीक्षण कर पुलिस को आवश्यक निर्देश दिए। पुलिस कप्तान के निर्देश पर फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने हत्यारे पिता महेश के आत्मसमर्पण के बाद युवती की मां भागवती को गिरफ्तार कर लिया और दोपहर बाद जेल भेज दिया। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

दो नाबालिग भाईयों समेत छह पर नामदर्ज रिपोर्ट
प्रेमी-प्रेमिका को मौत के घाट उतारने वाले युवती के परिजनों पर सचिन के पिता ने पुलिस को पिता महेश, मां भागवती, दादा रामौतार और दो नाबालिग भाईयों पर अभियोग पंजीकृत कर लिया है। फिलहाल पुलिस माता-पिता के अलावा किसी को गिरफ्तार नही कर सकी है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!