उझानी

भक्तों ने श्रद्धाभाव के साथ खेली खाटू श्याम के साथ होली, जमकर उड़ाया गुलाल और बरसाएं फूल

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। रंग एकादशी पर हाइवे के गांव जजपुरा स्थित खाटू श्याम मंदिर पर जुटे हजारों भक्तों ने बाबा श्याम की पूजा अर्चना करने के बाद उनकी प्रतिभा को रंग गुलाल और फूलों से सराबोर कर जमकर होली खेली। बाबा श्याम के साथ श्रद्धाभाव खेली गई होली के दौरान भक्तों ने बाबा के जयकारों को आसमान तक गुंजायमान कर दिया। इस दौरान भक्तों ने अपने साथ लाएं गए निशान बाबा को अर्पित किए।

रंग एकादशी पर तड़के बरेली-मथुरा हाइवे के गांव जजपुरा स्थित खाटू श्याम मंदिर पर भक्तों का पहुंचना शुरू हो गया था। सुबह-सुबह जुटे हजारों भक्तों ने सबसे पहले अपने साथ लाएं गए निशान को बाबा के चरणों में अर्पित किए और फिर बाबा श्याम की मनोयोग से पूजा अर्चना कर सबके कल्याण की कामना की। पूजा अर्चना के बाद से श्याम भक्तों ने मंदिर परिसर में जमकर रंग और गुलाल उड़ाते हुए पुष्प वर्षा की फिर एक दूसरे को जमकर रंग गुलाल लगाया और फिर बाबा की भक्ति में भावविभोर होकर झूमने नाचने लगे।

खाटू श्याम की पूजा अर्चना और होली खेलने का जो सिलसिला सुबह प्रारंभ हुआ वह देर शाम तक जारी रहा। खाटू मंदिर पर बाबा श्याम की पूजा अर्चना करने और होली खेलने भक्त उझानी के अलावा बिल्सी, बिसौली, वजीरगंज, बदायूं, दातागंज, बिनावर और बरेली जनपद से भारी संख्या में बाबा के निशान के साथ पदयात्रा करते हुए पहुंचे और मंदिर पर पहुंच कर बाबा के साथ फागुल्नी मस्ती में खोकर रह गए। बाबा के भक्त निशान के साथ पूरे जनपद से मंदिर पर पहुंच रहे थे। कई भक्त सड़क पर लेटकर घूमते हुए मंदिर तक पहुंचे। भक्तों ने बाबा के जयकारों को आसमान तक गुंजायमन कर दिया। इस दौरान हाइवे पर बाबा श्याम के भक्तों का रैला नजर आ रहा था।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!