जनपद बदायूं

होली के त्यौहार के बाबजूद मानदेय न मिलने से मायूस है रोजागर सेवक, डीएम को भेजा मांग पत्र

Up Namaste

बदायूं। ग्राम रोजगार सेवकों ने बैठक आयोजित कर होली के त्यौहार के बाबजूद उनका चार माह का मानदेय न मिलने पर आक्रोश व्यक्त किया है। रोजगार सेवकों का कहना है कि मानदेय न मिलने से उनके सामने परिवार के गुजर बसर का संकट पैदा होने लगा है। रोजगार सेवकों ने मानदेय दिलाने समेत अन्य मांगों का एक पत्र जिलाधिकारी को भेजा है।

बैठक को सम्बोधित करते हुए ग्राम रोजगार सेवक संघ के जिलाध्यक्ष शेर सिंह यादव ने कहा कि रोजगार सेवकों को चार माह से मानदेय नही मिला है जिससे सभी के समक्ष आर्थिक संकट पैदा होने लगा है। उन्होंने कहा कि होली का महत्वपूर्ण त्यौहार नजदीक है और अगर मानदेय न मिला तो रोजगार सेवकों को होली पर कठिनाईयों का सामना करना पड़ सकता है।

इस अवसर पर बैठक में ंजिलाधिकारी को पत्र लिखा गया जिसमें मानदेय दिलाने के अलावा कर्मचारी भविष्य निधि का पैसा मानदेय से काटा जा रहा है लेकिन रोजगार सेवकों के खाते में जमा नही किया जा रहा है। पत्र में रोजगार सेवकों को मोबाइल फोन दिलाने एवं उसका प्रत्येक माह रिचार्ज कराने, मनरेगा फाइल को बनाने के लिए प्रशासनिक मद से स्टेशनरी का खर्चा दिलाने आदि की मांग की गई है। इस अवसर पर ग्राम रोजगार सेवको में राजकिशोर शाक्य, वेदपाल राजपूत, सुखवेंद्र सिंह, मो सलीम , अरमानसिंह, मोहित कुमार, अनोज कुमार आदि ग्राम रोजगार सेवक उपस्थित थे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!