जनपद बदायूं

आगजनी में नकदी समेत घरेलू सामान हुआ खाक, सदमें में आए परिजन

बिसौली। नगर के मोहल्ला धोबियान स्थित एक घर में अचानक आग लगने से नकदी समेत हजारों का सामान स्वाहा हो गया। परिजन आग लगने का कारण नहीं बता पा रहे हैं।

मोहल्ला धोबियान निवासी राधेश्याम पुत्र रामरक्षपाल के घर में बुधवार की रात अचानक आग लग गई। बताते हैं कि उस वक्त परिजन घर में मौजूद नहीं थे। पड़ोसियों ने जब घर से धुआं उठता देखा तो गृहस्वामी को मोबाईल पर जानकारी दी। राधेश्याम व उसके परिजन जब घर पहुंचे तो कमरे में रखा घरेलू सामान व पैंतीस हजार की नकदी राख में तब्दील हो गए। घर की महिलाओं का रो रोकर बुरा हाल है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!