बदायूं। शिक्षा को ही सब कुछ मान बैठे आज के छात्र छात्राओं से पढ़ाई की दौरान मामूली सी चूक होने पर वह अवसाद में चले जाते हैं और भविष्य की चिंता किए बगैर आत्मघाती कदम उठाने से नही चूक रहे हैं ऐसा ही एक वाक्या बदायूं जनपद के म्याऊ कस्बें में देखने को मिला जहां इंटरमीडिएट के एक छात्र का फिजिक्स का प्रश्नपत्र खराब होने पर उसने अपनी और अपने परिवार की चिंता किए बगैर जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे उसकी मौत हो गई। छात्र की मौत के बाद से परिजनों का हाल बेहाल हो गया है।
जनपद के थाना अलापुर की ग्राम पंचायत म्याऊं निवासी निवासी भास्कर पाठक का बेटा 17 वर्षीय राघव कस्बे के ही शिवाजी शिशु मंदिर में इंटरमीडिएट का छात्र था। राघव के पिता ने बताया कि राघव बुधवार को फिजिक्स का पेपर देकर आया और काफी उदास था। घर आकर गाइड से पेपर का मिलान किया और उदास होने लगा। उसका कहना था कि 70 में से 40 नंबर का ही पेपर ठीक हुआ है। जबकि बाकी के 30 नंबर उसके नहीं आएंगे। हालांकि उसे काफी समझाया लेकिन वह कुछ देर तो शांत रहा मगर इसके बाद उसने जहरीला पदार्थ खा लिया।
बताते हैं कि परिजनों को जैसे ही छात्र के जहरीला पदार्थ खाने की जानकारी हुई वह उसे जिला अस्पताल लेकर आए जहां हालत गंभीर होने पर उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज में भेज दिया गया और आधी रात में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। सूचना पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया है। छात्र के आत्महत्या करने पर परिजनों का हाल बेहाल है।