उझानीधर्म संसार

रामजन्म लीला का मंचन देख भाव विभोर हुए भक्त, रावण जन्म मंचन भी हुआ

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। ब्लाक क्षेत्र के गांव बितरोई में चल रही आदर्श रामलीला में आज मर्यादा पुरषोत्तम श्री राम की जन्म लीला का मंचन कलाकारों द्वारा किया गया। राम जन्म मंचन के दौरान मौजूद ग्रामीण भक्तों ने राम के जयकारें को गुंजायमान कर दिया।

बितरोई में आदर्श रामलीला में मथुरा के कलाकारों ने आज राम जन्म का मंचन किया। मंचन के दौरान राम जन्म होते ही अयोध्या में बधाईयां बनजे लगी और चारों ओर का वातावरण हर्षित हो गया। इस दौरान रामलीला देख रहे ग्रामीण भक्तों ने भी भगवान राम के जयकारें को गुंजायमान कर दिया। रामलीला मंच पर रावण जन्म की लीला भी दिखाई गई। मंच पर आरती के बाद प्रसाद का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष नरेश पाल सिंह, देवकी नंदन, सुरेशपाल सिंह, सूबेदार, हरिराम, राजवीर सिंह राजू समेत कमेटी के सदस्य व पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!