बदायूं। जनपद के थाना फैजगंज क्षेत्र के गांव कनुआ खेडा में होमगार्ड की मां का खून से लथपथ शव उसके ही मकान के कमरे में मिलने से गांव मंे सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए। महिला की लाश मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर ग्रामीणों से पूछताछ की और शव को पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। महिला की धारदार हथियार से हत्या किए जाने का अनुमान है।
बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के गाव कनुआ खेडा में आज छोटे- छोटे बच्चे खाली पड़ी जगह में क्रिकेट खेल रहे थे। इसी दौरान खेलते समय अचानक उनकी गेंद गांव निवासी होमगार्ड धर्मवीर के मकान में जा गिरी जब बच्चे गेंद उठाने के लिए अन्दर गए तो कमरे में होमगार्ड की बुजुर्ग मां का शव खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था। घर के अंदर का नजारा देख बच्चों के होश उड़ गए और उन्होेने शोर मचा कर ग्रामीणों को बुला कर घटना को बताया तब ग्रामीणों ने अंदर जाकर देखा तब वहां होमगार्ड धर्मवीर की 65 वर्षीय मां जावित्री देवी का शव पडा हुआ था।
घटनास्थल पर जुटे ग्रामीणों ने मृतका के होमगार्ड पुत्र को सूचना दी जिस पर मृतका का पुत्र और पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटना की जानकारी ग्रामीणों और बच्चों से ली। हत्या की सूचना पर एसपी ग्रामीण सिद्धार्थ वर्मा भी मौके पर पहुंचे और वारदात की जानकारी लेकर घटनास्थल का निरीक्षण किया।ं पुलिस का कहना है कि महिला की हत्या धारदार हथियार से की गई है। मृतका के पुत्र ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कराया है। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।