उझानी

बाइपास के समीप गंभीरावस्था में मिला अज्ञात युवक, जिला अस्पताल रैफर

उझानी(बदायूं)। नगर में बरी बाइपास के समीप एक अज्ञात युवक गंभीरावस्था में पड़ा मिला। नागरिकों की सूचना पर 108 एम्बुलेंस से उसे अस्पताल लाया गया जहां उसका प्राथमिक उपचार शुरू हुआ लेकिन उसकी हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया।

शनिवार देर शाम अस्पताल लाए गए अज्ञात युवक के बारे में स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि उक्त युवक बरी बाइपास के समीप मिला जिसे सरकारी एम्बुलेंस लेकर आई थी। स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि वह बोलने की स्थिति में नही था अलबत्ता वह बेहोशी हालत में खुद को सहसवान शाहबाजपुर का रहने वाला बताया। युवक की गंभीर हालत को देखते हुए डाक्टर ने उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!