उझानी,(बदायूं)। अखिल भारतीय पंचायत परिषद की बैठक जिला उपाध्यक्ष ग्राम कठौली के प्रधान पंकज सक्सेना की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें एमएलसी चुनाव और व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर चर्चा की गई। बैठक में मौजूद सभी ग्राम प्रधानों ने अपने-अपने क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने का संकल्प लिया।
बैठक में मौजूद सभी प्रधानों ने एकजुटता से कहा कि ग्रामीण अंचलों के विकास को प्राथमिकता देने वाले एमएलसी प्रत्याशी के समर्थन पर विचार किया जाएगा। बैठक में प्रधानों ने कहा कि उन्हें गांव के विकास और आम ग्रामीण हित वाले कार्य कराने के लिए विभिन्न स्तर पर भ्रष्टाचार से जूझना पड़ता है। प्रधानों ने भ्रष्टाचार से निकलने के लिए आपसी विचार विर्मश किया। इस अवसर पर मौजूद प्रभारी निरीक्षक ने सभी ग्राम प्रधानों को होली पर अपने-अपने क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस के सहयोग का आह्वान किया। ग्राम प्रधानों ने भी अपने क्षेत्रों में होली जैसे पावन पर्व पर शांति व्यवस्था को कायम रखने का संकल्प भी लिया। इस अवसर पर संगठन के जिलाध्यक्ष रंधावा यादव, नवीन कुमार शाक्य, सुखपाल वर्मा, राजन यादव, नवीन शर्मा, अरविन्द उपाध्याय एड., ज्ञानचंद्र, रामकिशोर, अमृतलाल, ब्रहमपाल, सुमनवीर, राकेश सिंह समेत भारी संख्या में ग्राम प्रधान मौजूद रहे।