बदायूं। जिले की उझानी कोतवाली क्षेत्र के कस्बा कछला में दीपावली की रात पटाखें समेत अन्य सामान की खरीददारी के दौरान सादा वर्दी के पीएसी के जवानों और दुकानदार के बीच मारपीट हो गई। नागरिकों का आरोप हैं कि इस विवाद के बाद पीएसी के जवानों ने कछला चौराहें पर जमकर तांडव मचाते हुए नागरिकों समेत युवाओं की जमकर पिटाई कर डाली जिसमें पीएसी के जवानों समेत आधा दर्जन के करीब नागरिक भी घायल हो गए। इस दौरान कछला चौराहें पर अफरा तफरी का माहौल बन गया। विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह स्थिति को संभाला। इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से तहरीर नही मिलने की बात कही है।
दीपावली की रात कस्बा कछला के मुख्य चौराहें पर लगी दुकानों पर सादा वर्दी में पीएसी के कुछ जवान खरीदारी करने पहुंचे। बताते हैं कि पटाखे आदि की खरीददारी के दौरान पीएसी के जवानों का राजा नामक युवक के दुकानदार से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। दुकानदार का आरोप हैं कि पीएसी के जवानों ने माल तो खरीद लिया मगर पैसे नही दे रहे थे और जब उसने पैसे मांगे तब उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। बताते हैं कि दुकानदार के साथ मारपीट की घटना पर आसपास के लोग और नागरिक एकत्र हो गए और उन्होंने ने भी पीएसी के जवानों की हरकतों का विरोध किया जिससे नाराज पीएसी के जवानों ने अपने और साथियों को मौके पर बुला लिया। नागरिकों का आरोप हैं कि रात लगभग नौ बजे पीएसी के जवानों ने लाठी डंडों से नागरिकों की पिटाई शुरू कर दी जिसमें दुकानदार राजा, कमल सिंह, दुष्यंत, करतार, गौतम, पंकज, कौशल समेत आधा दर्जन नागरिक चुटैल हो गए। नागरिकों का यह भी आरोप हैं कि पीएसी के जवानों ने लाठी लेकर नागरिकों को दौड़ाया यहां तक की घरों में घुस कर नागरिकों की पिटाई कर डाली।
बताते हैं कि पीएसी के जवानों और नागरिकों के बीच मारपीट की सूचना पर कोतवाली पुलिस कछला पहुंची और स्थिति संभाली। नागरिकों का आरोप हैं कि पीएसी के जवान पुलिस तक की बात नही मान रहे थे जिससे कछला चौराहें पर अफरा तफरी का मौहाल बन गया। मारपीट की इस घटना में मोहित शर्मा, शिवम, कौशिक, हर्षित नामक पीएसी के जवान भी चुटैल हो गए। पुलिस ने पीएसी के जवानों समेत दुकानदार का मेडीकल परीक्षण कराया है। इस मामले में पीएसी के जवानों से सम्पर्क नही हो सका जिससे उनका पक्ष नही मिल पाया वही कोतवाली पुलिस से सीजीयू नम्बर पर सम्पर्क साधने का प्रयास किया मगर मोबाइल सम्पर्क नही हो सका जिससे मारपीट के पीछे की सही वजह सामने नही आ सकी अलबत्ता कोतवाली के कार्यालय से बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर अभी नही आई है।