उझानी(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव अल्लापुरभोगी में दीपावली पर अपने घर को जगमग रोशनी से नहलाने के लिए झालर लगा रहा एक युवक छज्जा गिरने से मौत का शिकार बन गया जबकि उसके ही परिवार का एक व्यक्ति घायल हो गया। युवक की मौत से दीवाली की खुशियां परिजनों की चीत्कार में बदल गई। घायल युवक का परिजन इलाज करा रहे हैं।
कोतवाली क्षेत्र के गांव अल्लापुरभोगी निवासी ढाकनलाल का 18 वर्षीय पुत्र अमन श्रीवास्तव दीपावली की रात लगभग आठ बजे अपने घर के छज्जे पर खड़े होकर रोशनी करने के लिए पूरे घर पर झालर डाल रहा था। बताते हैं कि इसी दौरान अचानक छज्जा टूट कर नीचे गिर गया और छज्जें के साथ अमन भी ऊपर से नीचे आ गिरा। अचानक हुए इस हादसे से परिजनों समेत आसपास के ग्रामीणों के होश उड़ गए और सबने गंभीर रूप से घायल हुए अमन व परिवार के ही एक अन्य व्यक्ति को मलबे से निकाल कर उसे इलाज के लिए मेडीकल कालेज ले गए।
बताते हैं कि मेडीकल कालेज में इलाज के दौरान अमन की मौत हो गई। अमन की मौत से परिजनों में चीख पुकार मच गई और दीपावली की खुशियां काफूर हो गई। घायल व्यक्ति की मेडीकल कालेज में इलाज चल रहा है।