उझानी(बदायूं)। कछला गंगा तट पर बने भगवान महाऋषि कश्यप द्वार का केन्द्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने फीता काट कर लोकापर्ण किया और कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार संतो और ऋषियों द्वारा दिखाएं गए मार्ग का आज की पीढ़ी को अनुसरण कराने के लिए उनके नाम पर महत्वपूर्ण स्थलों का निर्माण करा रही है।
नगर पंचायत द्वारा निर्मित भगवान महाऋषि कश्यप द्वार का निर्माण पूरा होने के उपरांत शुक्रवार को केन्द्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने बिल्सी विधानसभा से विधायक हरीश शाक्य और पूर्व सांसद धर्मेन्द कश्यप के साथ द्वार का विधिवत रूप से लोकापर्ण किया। इस अवसर पर उन्होंने एक जनसभा को भी सम्बोधित किया। इस दौरान किशन शर्मा, चेयरमैन जगदीश लोनिया, ब्लाक प्रमुख शिशुपाल शाक्य, नेकपाल कश्यप, सुधीर श्रीवास्तव, पूर्व बिल्सी चेयरमैन ओम प्रकाश सागर, मण्डल अध्यक्ष अजय तोमर, आनन्द मिश्रा, राकेश कश्यप, मुनीश राघव, राजेश कुमार सिंह, उदयवीर दिवाकर सहित सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे। संचालन आनंद मिश्रा ने किया।