उत्तर प्रदेशजनपद बदायूं

अवैध रूप से लगी पटाखें की दुकान में लगी आग, दुकान समेत दो घर हुए राख, मुजरिया क्षेत्र का है मामला

बदायूं। जिले के थाना मुजरिया क्षेत्र के गांव ज्योरापारवाला के साप्ताहिक बाजार में अवैध रूप से पटाखा बेंच रहे एक ग्रामीण की दुकान में आग लग गई जिससे उसकी दुकान तो स्वाहा हो ही गई साथ ही एक ग्रामीण के दो घरों को भी राख के ढेर में बदल दिया।

मुजरिया थाना पुलिस की लाहपरवाही के चलते गांव ज्योरापारवाला में लगने वाले साप्ताहिक पैठ में दीवाली पर अवैध रूप से पटाख की दुकान एक ग्रामीण ने लगा ली और पुलिस को पता भी न चल सका। बताते हैं कि शुक्रवार को गांव के ही कुछ बच्चों ने पटाखों की दुकान के समीप पटाखे फोड़े जिससे उससे निकली चिंगारी दुकान के अंदर रखे पटाखों पर जा गिरी और फिर देखते ही देखते आग लग गई। बताते हैं कि दुकान में रखे राकेट-बम समेत अन्य पटाखें तेज आवाज और चिंगारी के साथ इधर-उधर गिरने लगे जिससे मुन्नालाल नामक ग्रामीण के दो झोपड़नुमा घरों में आग लग गई।

बताते हैं कि पटाखें की दुकान व किसान के घर में आग लगने से अफरा तफरी मच गई और ग्रामीण मौके पर आ गए। ग्रामीणों ने पानी और मिट्टी के साहरे आग बुझाने का काम शुरू किया और कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया तब तक दुकान समेत दो घर राख के ढेर में तब्दील हो गए। गनीमत रही कि इस दौरान घर में बंधे पशुओं को समय रहते निकाल लिया गया। आगजनी की इस घटना में बड़ा नुकसान होने की संभावना व्यक्त की गई है।

अभिनव सक्सेना की रिपोर्ट

Leave a Reply

error: Content is protected !!