उझानी,(बदायूं)। कोतवाली पुलिस ने जिला बदर होने के बाबजूद घर पर रहने वाले एक जिला बदर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसका चालान कर अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव अमीरगंज निवासी बच्चू उर्फ धर्मी पुत्र नत्थूलाल को गत मार्च माह में गंभीर अपराधी मानते हुए जिला प्रशासन ने उसे कासगंज जनपद की सीमा में जिला बदर कर दिया था। बताते हैं कि बच्चू जिला बदर होने के बाद भी अक्सर अपने घर पर रहता था। बताते है कि मुखबिर ने पुलिस को जिला बदर अपराधी के घर होने की सूचना दी जिस पर पुलिस ने उसके घर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उससे पूछताछ करने के बाद उसका चालान कर अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस की माने तो बच्चू एक बार पहले भी जिला बदर अपराधी रह चुका है।