उझानी

डीएम ने वृद्धा आश्रम का निरीक्षण कर जाना हाल

उझानी,(बदायूं)। जिलाधिकारी दीपा रंजन ने जिला समाज कल्याण अधिकारी राम जनम के साथ बुधवार को कछला स्थित नवजीवन वृद्धा आश्रम का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने आश्रम में वार्डन से कार्यरत कर्मचारियों से जानकारी प्राप्त की। वृद्धजनों को प्रतिदिन दी जाने वाली खाने पीने एवं स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की।

डीएम दीपारंजन कछला क्षेेेत्र में प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण करते हुए कछला के वृद्धाश्रम पहुंची जहां उन्होंनेें भोजनालय कक्ष, लाइट, शौचालय, पानी आदि की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और स्टोर रूम में रखे खाने के सामान को भी देखा। उन्होंने शौचालय में विशेष रूप से सफाई के निर्देश दिए है। वार्डन और कार्यरत कर्मचारियों से वृद्ध जनों को प्रतिदिन दी जाने वाली खाने पीने एवं स्वास्थ्य सुविधाओं सहित आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की। आश्रम संचालक ने डीएम को बताया कि वृद्धा आश्रम में 20 पुरुष एवं 15 महिलाएं कुल 35 वृद्धजन हैं। डीएम ने वृद्धजनो के साथ बैठकर उनके स्वास्थ्य सहित अन्य जानकारियाँ ली। उन्होंने पूछा कि किसी प्रकार की कोई दिक्कत तो नहीं हैं, पेंशन समय से प्राप्त हो रही है या नहीं। डीएम ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि यहां बदायूँ और कासगंज दोनों जनपदों के वृद्धजन मौजूद हैं, जिन वृद्धजनों को पेंशन नहीं मिल रही है, उनको पेंशन दिलाने की कार्यवाही पूरी की जाए, कासगंज के व्यक्तियों के लिए समाज कल्याण विभाग कासगंज को पत्र लिखा जाए। प्रत्येक 15 दिनों के अन्तराल पर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन होता रहे, जिसमें आयुर्वेद चिकित्सकों को भी बुलाया जाए, कैम्प में आंखों का इलाज भी होता रहे और चश्में भी बनें। समय≤ पर नियमित रूप से वृद्धजनों की देखभाल होती रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!