बदायूं। जिलाधिकारी दीपारंजन व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. ओपी सिंह के निर्देश पर अधिकारियों व पुलिस की टीम ने शनिवार को जिला कारागार का निरीक्षण कर बारी-बारी सभी बैरकों में पहुंचकर बंदियों की तलाशी ली। हालांकि निरीक्षण में कोई प्रतिबंधित वस्तु जेल के अंदर नहीं मिली है। बंदियों से उनकी समस्या के बारे में पूछा व बंदियों को कोविड 19 व डेंगू एवं संक्रामक रोगों से बचाव के संबंध में जागरूक किया। पुरुष व महिला बैरक, अस्पताल, भोजनालय का भी निरीक्षण किया। उन्होंने जेलर को जेल में सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखने के निर्देश दिए।
उन्होंने जेल में निरुद्ध बंदियों की स्थिति, भोजन एवं साफ-सफाई के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा साथ ही बंदियों से उनके अधिकारों के प्रति जानकारी एवं बढ़ते कोविड-19 के मामलों को ध्यान में रखते हुए आपस में दो गज की दूरी, मास्क एवं सैनिटाइजर का प्रयोग आवश्यक रूप से किए जाने एवं समय समय पर साबुन से हाथ धोने के बारे में बताया।