जनपद बदायूं

परिजनों से मिले डीएम, एसएसपी

Up Namaste

बदायूं। रविवार को जिलाधिकारी दीपा रंजन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 ओपी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सिद्धार्थ वर्मा, उप जिलाधिकारी बिसौली ज्योति शर्मा एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी के साथ ग्राम पहाड़पुर पहुंच कर परिवारजनों से मिले।
दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने परिजनों को सांत्वना दी और कहा कि जो घटना हुई है वह बहुत दुखद है। प्रशासन आपके साथ हैं घबराने तथा डरने की कोई जरुरत नहीं है। दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि जो भी आर्थिक सहायता मिलनी है उसे जल से जल्द दिलाया जाएगा।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दुष्कर्मी को कठोरतम कार्रवाई कर कठोर सजा दिलाई जाएगी। उन्होंने ने पीड़ित परिवार की सुरक्षा हेतु एक कांस्टेबल और एक होमगार्ड जवान को घर पर तैनाती के आदेश दिए, साथ ही सरकार द्वारा आर्थिक मदद दिये जाने की घोषणा की। उन्होंने पुलिस क्षेत्राधिकारी को निर्देश दिए कि गांव में 24 घंटे के पुलिस की ड्यूटी लगाई है जो लगातार गश्त करती रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!