जनपद बदायूं

डीएम ने मतदाता पुनरीक्षण कार्य का लिया जायजा, सुपरवाइजर पर गिरी गाज

Up Namaste

बदायूं। जनपद में जारी 30 नवम्बर तक चलने वाले मतदाता पुनरीक्षण के विशेष अभियान के तहत तेजी से कार्य किया जा रहा है। इसी का जायजा लेने जिलाधिकारी दीपा रंजन ने उपजिलाधिकारी दातागंज राम शिरोमणि के साथ शनिवार को दातागंज विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मुड़सेना खुर्द में पहुंची। डीएम ने निर्देश दिए कि बीएलओ, कोटेदार एवं ग्राम प्रधान घर.घर जाकर 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी युवाओं के नाम मतदाता सूची में जुड़वाने की कार्यवाही करें, कोई भी पात्र व्यक्ति छूटने न पाए।

यहां बीएलओ से डीएम ने कार्य की स्थिति जानी तो बीएलओ ने अवगत कराया कि नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करने के लिए 14 फार्म.6 और नाम अपमर्जित करने के लिए 04 फार्म.7 प्राप्त हुए हैं। कार्य की गति धीमी होने पर डीएम ने कड़ी नाराजग़ी जाहिर की। उन्होंने सुपरवाइज़र से कार्य की स्थिति खराब का कारण जाना तो वह कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सकाए सुपरवाइज़र ने अवगत कराया कि उसके अधिनस्थ 11 बीएलओ कार्य कर रहे हैं जिनसे अभी तक कुल 50 फार्म ही प्राप्त हुए हैं। आवेदनों को अभी तहसील में फीड होने के लिए जमा नहीं किया गया है। डीएम ने कड़ी फटकार लगाते हुए सुपरवाइजर को प्रतिकूल प्रतिवृष्टि देने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने कहा कि यह विशेष अभियान कार्यक्रम चल रहा है। इसमें इस प्रकार की धीमी गति को किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सम्बंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। गति बढ़ाकर तेजी से कार्य किया जाए। जेण्डर रेश्यू का भी खास ख्याल रखा जाए। उन्होंने लोगों को बताया कि मतदाता सूची में नाम सम्मिलित करने के लिए फार्म.6 नाम अपमर्जित करने के लिए फार्म.7 एवं मतदाता सूची में किसी नाम या प्रविष्टि को शुद्ध करने के लिए फार्म.8 एवं एक ही विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में एक मतदेय स्थल से दूसरे मतदेय स्थल पर स्थान परिवर्तन के संबंध में फार्म.8क का प्रयोग किया जा रहा है। मतदाता सूची में अर्ह व्यक्तियों एवं छूटे हुये पात्र व्यक्तियों के नाम सम्मिलित करने हेतु व्यक्तियों की सुविधा के लिए फार्म.6, 7, 8 व 8क प्राप्त करने एवं व्यक्तियों की सुलभता हेतु अर्ह व्यक्तियों की सुविधा के दृष्टिगत विशेष कैम्प आयोजित किये जा रहे हैं। अपना नाम मतदाता सूची में शामिल कराने हेतु कार्यक्रम अनुसार आवेदन करें। शुद्ध एवं सही निर्वाचक नामावली ही लोकतंत्र का आधार है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!