बदायूं। जिलाधिकारी दीपा रंजनए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. ओपी सिंह ने कोतवाली सदर और थाना सिविल लाइन में आयोजित थाना समाधान दिवस के मौके पर जन शिकायतें सुनी। दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने आईजीआरएस में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण का अवलोकन किया जिन शिकायतों में शिकायतकर्ताओं द्वारा असंतोष व्यक्त किया गया है उनके प्रति निर्देश दिए कि इस प्रकार निस्तारण किया जाए कि शिकायतकर्ताओं द्वारा असंतोष व्यक्त न किया जाए। इसके अलावा अन्य शिकायतों एवं निस्तारण को पंजीकाओं में दर्ज करने के भी निर्देश दिए गए।
शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस के अवसर पर डीएम एवं एसएसपी ने जन शिकायतें सुनी। दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने पूर्व में निस्तारित की गई शिकायतों का भी अवलोकन किया। डीएम ने निर्देश दिए कि अवैध रूप से कब्जाई गई भूमि, नाली, तालाब, पोखर, चकरोड आदि को कब्जा मुक्त कराया जाए। उन्होंने राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि सरकार की प्राथमिकताओं वाले कार्यों को गम्भीरतापूर्वक समयबद्ध तरीके से किया जाए। एसएसपी ने थानाध्यक्षों को निर्देश दिए कि समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों को गहनतापूर्वक गुणवत्तापूर्वक निस्तारित किया जाए। प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाएए जिससे शिकायतकर्ता को परेशान न होना पड़े और समय से उसे न्याय मिल सके। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर प्रवीण सिंह चैहान भी मौजूद रहे।