जनपद बदायूं

निकाय चुनाव में व्यापारियों को न करें परेशान, प्रशासन को दिया ज्ञापन

बिसौली(बदायूं)। नगर के व्यापारियों ने आज नायब तहसीलदार को एक ज्ञापन सौंप कर प्रशासन से मांग की है कि निकाय समेत अन्य चुनावों में व्यापारियों को किसी भी तरह से परेशान किया जाए। उन्होंने कहा कि मत पेटियों को मतगणना के लिए मंडी समिति के व्यापारियों की दुकान में न रखवाया जाए।

प्रशासन को दिए गए ज्ञापन में व्यापारियों ने कहा कि चुनावों के आते ही व्यापारियों को सर्वाधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। व्यापारियों का कहना है कि वर्तमान समय में माल लाने के लिए नकदी की जरूरत पड़ती है और चुनावों के दौरान अवैध धन के इस्तेमाल को रोकने के लिए पुलिस और अधिकारी वाहन चैकिंग चलाते है और इस दौरान अगर कोई व्यापारी माल लाने के लिए रकम ले जाता है तो प्रशासन उसे अवैध मानते हुए जब्त कर लेता है जिसे वापस पाने के लिए व्यापारी को कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है।

व्यापारियों ने मतगणना के लिए मंडी समिति में मतपेटियां व्यापारियों की दुकानों पर न रखवाए जाने का आग्रह प्रशासन से किया है। ज्ञापन सौंपने वालों में संगठन के नगर अध्यक्ष कृष्णअवतार शर्मा, महामंत्री धर्मेन्द्र वार्ष्णेय, कोषाध्यक्ष नरेन्द्र दिवाकर आदि प्रमुख थे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!