उझानी

बसौमा में आरोपियों ने एक घर पर किया पथराव, परिवार के सदस्यों को किया मरणासन्न

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव बसौमा में बिजली चोरी पकड़वाने के शक में एक परिवार के सभी सदस्यों की जान पर बन आई। नामजद आरोपियों ने घर में घुस कर परिवार के सभी सदस्यों की लाठी डंडों से जमकर पिटाई लगा कर लहूलुहान कर मरणासन्न कर दिया। इस दौरान घर पर किए गए पथराव से गांव में अफरा तफरी मच गई। घायलो को पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा है।

गांव बसौमा में पिछले दिनों बिजली चोरी पकड़ी गई थी जिसमें कई ग्रामीणों के खिलाफ कार्रवाई हुई थी। बताते हैं कि गांव निवासी मुन्नालाल के पड़ोसियों को शक था मुन्नालाल ने उनकी बिजली चोरी पकड़वाई है। इसी रंजिश को लेकर नामजद मुरारीलाल, अजयपाल व प्रेमपाल आदि ने अपने परिजनों के साथ मुन्नालाल के घर पर बीती रात लगभग 10 बजे धावा बोल दिया और उसके समेत उसके भाई नत्थूलाल, ईश्वरवती पत्नी नत्थूलाल, काजल पुत्री पन्नालाल समेत परिवार के अन्य सदस्यों की जमकर लाठी डंडों से पिटाई लगा कर लहूलुहान कर दिया।

बताते हैं कि आरोपियों ने गांव में अपनी दहशत फैलाने के लिए मुन्नालाल के घर पर जमकर पथराव किया जिससे गांव में अफरा तफरी मच गई। बताते हैं कि इस बीच किसी की सूचना पर पुलिस गांव में पहुंच गई तब आरोपी फरार हो गए। ंपुलिस ने गंभीर रूप से घायल मुन्नालाल, नत्थूलाल, उसकी पत्नी ईश्वरवती, काजल पुत्र पन्नालाल आदि को उपचार के उझानी अस्पताल भेजा जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!