अपराधबिल्सी

बिल्सी में बोनट में फंसे युवक को चालक ने तीन किमी तक घसीटा, मौत, लोगों का दहला दिल

Up Namaste

बदायूं। जनपद के थाना बिल्सी क्षेत्र में एक दर्दनाक वाक्या सामने आया है। बीती देर रात टहलने निकले एक युवक को तेज गति की कार ने रौंद दिया। कार की टक्कर में युवक बोनट में फंस गया जिसके बाद कार चालक उसे तीन किलोमीटर तक घसीटा ले गया जिससे उसके शव के परखच्चें उड़ गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार चालक को पकड़ कर कार में फंसे युवक के शव को निकाला और पीएम को भेज दिया। युवक की दर्दनाक मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया है।

बिल्सी के समीपवर्ती गांव रायपुर बुजुर्ग निवासी 25 वर्षीय उमेश कुमार पुत्र कुंवरपाल अपनी बहन ऊषा के घर गांव सिरासौल गया था। बताते हैं कि उमेश खाना खाने के बाद टहलने के लिए घर से निकला था। बताते हैं कि उमेश बिल्सी उझानी मार्ग पर सड़क पार कर रहा था इसी दौरान बिल्सी की ओर से आ रही तेज गति की कार ने युवक को अपनी चपेट में लेकर टक्कर मार दी जिसके परिणाम स्वरूप उमेश कार के बोनट में फंस गया। बताते हैं कि हादसे के बाद चालक कार रोक कर युवक को निकालने और उसे इलाज के लिए भेजने के बजाय कार को तेज गति से भगा ले गया और लगभग तीन किलोमीटर तक गांव बघौल तक उसे घसीटता हुआ ले गया जिससे युवक की मौत हो गई साथ ही उसके शव के परखच्चें उड़ गए।

बताते हैं कि कार चालक ने गांव बघौल में कार रोक कर युवक के शव को निकालने का प्रयास किया लेकिन इस बीच ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस और परिजन कार का पीछा करते हुए मौके पर पहुंच गए और कल्लू नामक कचालक को अपनी हिरासत में ले लिया। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद कार में जैक लगा कर युवक के शव को निकाला और उसका पंचनामा भर कर जिला मुख्यालय भेज दिया जिसका शुक्रवार को पीएम हो सका है। इस दर्दनाक हादसे पर परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस ने बताया कि हादसे को अंजाम देने वाले चालक के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!