उझानीजनपद बदायूं

पुलिस की बद इंतजामी से रक्षाबंधन की खरीददारी करने निकले नागरिक जाम से जूझते नजर आ रहे थे

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। समूचे क्षेत्र से रक्षाबंधन की खरीददारी करने निकले नागरिकों को पुलिस की बद इंतजामी से पूरे नगर में जगह-जगह लगे जाम से कई घंटो तक दो चार होना पड़ा। जाम खुलवाने के साथ यातायात सुचारू कराने के बजाय पुलिस कर्मी जाम को देखते नजर आ रहे थे।

   

रक्षाबंधन के त्यौहार से एक दिन पहले ग्रामीण अंचलो से ग्रामीण और शहरी नागरिकों ने खरीददारी करने के लिए बाजारों का रूख किया लेकिन जब वह प्रमुख बाजारों में पहुंचे तब उन्हें वहां मिले जाम से दो चार होना पड़ा। ग्रामीणों और नागरिकों को जाम से निकलने के लिए घंटो इंतजार करना पड़ा। नगर के बिल्सी रोड, कछला रोड, मुख्य चौराहें से लेकर लगभग सभी प्रमुख मार्गो पर जाम के नजारे दिख रहे थे और वाहन सवार नागरिक जाम से निकलने के लिए जूझते नजर आ रहे थे। नगर के सभी मार्गो पर जाम की स्थिति यह थी कि पैदल राहगीर भी निकलने के लिए जगह तलाश करता नजर आया।

पुलिस की बद इंतजामी का सबसे बड़ा नजारा कछला रोड पर देखने को मिला। इस मार्ग पर मुख्य चौराहा से लेकर कश्यप पुलिया तक रूक-रूक कर जाम लगता रहा जो घंटों तक वाहन सवार और पैदल नागरिकों के लिए मुसीबत बना रहा। नागरिकों का आरोप हैं कि पुलिस को पहले से पता था कि रक्षाबंधन के पर्व पर ग्रामीण अंचलों से खरीददारी हेतु बड़ी संख्या में लोग उझानी के बाजारों में आएंगे इसके बाद भी पुलिस ने जाम को रोकने के कोई इंतजाम नही किए जिससे पूरे नगर में नागरिक जाम से जूझते नजर आ रहे थे। हालात यह थे कि गलियों तक में जाम से निकलने के प्रयास में जाम लगा नजर आ रहा था।

 

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!