बुलंदशहर। जिले के सलेमपुर थाना क्षेत्र में रविवार को रोडवेज बस और मैक्स गाड़ी में सीधी भिडं़त हो गई जिसके चलते 10 यात्रियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि तीन दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हुए है। मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने घायलों को विभिन्न अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया है। इस हादसे से मृतकों के परिजनों मंे कोहराम मचा हुआ है। सभी यात्री रक्षाबंधन के लिए अपने घरों को लौट रहे थे।
रविवार को मैक्स गाड़ी में दिल्ली-गाजियाबाद से सवार होकर लगभग तीस यात्री अलीगढ़ की ओर जा रहे थे। बताते हैं कि सलेमपुर थाना क्षेत्र में दिल्ली-अलीगढ़ हाइवे पर रोडवेस बस और मैक्स गाड़ी में सीधी टक्कर हो गई जिससे मैक्स के परखच्चें उड़ गए और उसमें सवार 10 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मैक्स और बस में सवार तीन दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे पर मची चीख पुकार पर लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना देकर वाहनों में फंसे यात्रियों को निकालने का काम शुरू किया।
हादसे की सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंच गए। पुलिस ने मौके पर मौत का शिकार बने 10 लोगों के शवों को अपने कब्जें में लेकर उनकी शिनाख्त कराना शुरू कर दिया है जबकि लगभग 40 घायलो को उपचार के लिए अस्पतालों में भेजा गया है। रक्षाबंधन से एक दिन पूर्व हुए इस हादसे पर आसपास के लोग दुखी नजर आ रहे थे।