उझानीजनपद बदायूं

कुछ ही मिनटों की बरसात में उझानी एक बार फिर हुआ पानी-पानी, रात के अंधेरे में पानी में गिरते नजर आ रहे थे नागरिक

उझानी(बदायूं)। नगर पालिका परिषद प्रशासन की घोर लाहपरवाही और बद इंतजामी के चलते रविवार को कुछ मिनटों की हुई बारिस से उझानी के कई वीआइपी इलाके और निचले इलाकों में इतना पानी भर गया कि पानी घरों और दुकानों में घुसने लगा। सड़कों पर घुटनों पानी होने से रात के अंधेरे में नागरिक पानी में गिरते नजर आ रहे थे।

रविवार की देर शाम कुछ मिनटो तक हुई झमाझम बरसात हुई और फिर देखते ही देखते नगर के वीआइपी इलाके स्टेशन रोड, लिंक रोड, मदरशील स्कूल का इलाका और कश्यप पुलिया से गौशाला मार्ग के अलावा निचले इलाकों में पानी ही पानी हो गया। वीआइपी इलाका स्टेशन और लिंक का आलम यह था कि सड़कों पर घुटनों-घुटनों पानी सड़कों पर जमा हो गया जिससे आवागमन पुरी तरह से ठप्प हो गया। रक्षाबंधन पर्व पर खरीददारी करने निकले महिला-पुरूष और बच्चों को जल जमाव से भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। बताते हैं कि रात के अंधेरे में नागरिक पानी में गिरते पड़ते निकलने को मजबूर हो रहे थे।

कामोवश यही स्थिति कछला रोड स्थित कश्यप पुलिया से गौशाला मार्ग की थी। यहां दुकानों और मकानों में पानी भर जाने से नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। नागरिकों का कहना हैं कि पालिका प्रशासन लाखों रुपया प्रतिवर्ष खर्च करने के बाद भी नाले-नालियों की साफ सफाई तक सही तरीके से नही करा पाया है जिसके चलते नगर के पानी निकास की समुचित व्यवस्था न होने से बरसात का पानी सड़कों पर जल जमाव के रूप में एकत्र हो जाता है जो जनता के लिए परेशानी का सबब बन कर रह जाता है। नागरिकों का कहना हैं कि पालिका की अध्यक्ष श्रीमती पूनम अग्रवाल नागरिकों की इस परेशानी से अच्छी तरह से वाफिक है फिर भी वह इस समस्या का हल कराने का प्रयास नही करती हैं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!