बदायूं। सर्वोच्च न्यायलय के क्रीमीलेयर आरक्षण के फैसले का विरोध करने के लिए दलित संगठनों और बसपा के कार्यकर्ताओं के बदायूं शहर की सड़कों पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए कब्जा कर लिया जिससे घंटों जाम की स्थिति बनी रही। प्रदर्शन के चलते लगे जाम में फंसे स्कूली बच्चें और बस-कारों और बाइक सवार भीषण गर्मी से जूझते नजर आ रहे थे।
क्रीमीलेयर आरक्षण के फैसले के विरोध में बुधवार की सुबह से बदायूं शहर की सड़कों पर बसपा समेत अन्य दलित संगठनों के कार्यकर्ताओं का जमाबड़ा शुरू होने के साथ-साथ प्रदर्शन और नारेबाजी का दौर चला जिससे शहर के कचहरी रोड से लेकर लवेला चौक तथा अन्य बाजारों की सड़कों पर जाम लगने लगा। जैसे-जैसे प्रदर्शन का दायरा बढ़ता गया वैसे-वैसे जाम का समय भी बढ़ने लगा हालांकि प्रदर्शन के चलते चप्पें-चप्पें पर पुलिस तैनात थी जिससे मौका देख प्रदर्शनकारियों को हटा कर वाहनों को निकाल दिया जाता था फिर भी कई घंटों तक जाम लगने से स्कूली बच्चों की बसों के अलावा अन्य यात्री भीषण गर्मी के जाम में बेहाल नजर आ रहे थे। पुलिस ने स्कूली बसों समेत अन्य वाहनों को जिला अस्पताल रोड से निकाला फिर भी जाम कम होने का नाम नही ले रहा था।
जाम में फंसे वाहन यात्रियों विशेषकर बाइक सवारों ने अपनी पहचान बताते से इंकार करते हुए कहा कि प्रदर्शनकारियों ने उनके साथ अभद्रता तक की लेकिन वह जैसे-तैसे जाम के झाम से बाहर निकल सके। बताते हैं कि शाम चार बजे तक प्रदर्शनकारी बदायूं की सड़कों पर अपना रौला दिखाते नजर आ रहे थे।