जनपद बदायूं

क्रीमीलेयर आरक्षण के विरोध में सड़कों पर उतरे दलित सगंठनों के कार्यकर्ताओं ने दुकानों में की तोड़फोड़, कई हिरासत में

बदायूं। सुप्रीम कोर्ट के आरक्षण में क्रीमीलेयर लागू करने के फैसले के खिलाफ दलित संगठनों ने सड़क पर उतरकर विरोध किया और नारेबाजी करते हुए मार्च निकाला। इसके बाद तकरीबन ढाई बजे दुकानों में तोड़फोड़ शुरू कर दी गईऔर व्यापारियों से भी मारपीट की गई। तीखी झड़प के बाद कुछ प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

सुप्रीम कोर्ट के एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमीलेयर लागू करने के फैसले के खिलाफ आज बुधवार को दलित संगठन के लोग आंबेडकर पार्क पर इकट्ठे हुए। यहां से हजारों की तादाद में नारेबाजी करते हुए शहर के बाजार की ओर बढ़ने लगे। पुलिस और प्रशासन पहले से ही अलर्ट था। ऐसे में शहर समेत आसपास के थानों का पुलिस बल समेत पीएसी हर चौराहे पर तैनात कर दी गईथी। जिस रूट से मार्च निकलता वहां व्यापारियों की दुकानें बंद करा दी जाती थीं। हालांकि व्यापारी मार्च निकलने के बाद पुनः दुकानें खोल लेते थे। दोपहर तक शहरभर में यही सिलसिला चलता रहा। हालांकि बंद का मिलाजुला असर रहा। बताया जाता है कि संगठन के लोग कई हिस्सों में यहां पहुंचे थे और शहरभर में अचानक अलग-अलग मार्च निकालने लगे। इस दौरान रजिस्ट्री दफ्तर के पास दुकानें खुली थीं। यहां व्यापारियों से प्रदर्शनकारियों की तीखी झड़प हुई। प्रदर्शनकारी दुकानें बंद कराने पर आमादा थे, जबकि व्यापारियों ने इसका विरोध किया। वहां किसी तरह मामला सुलट गया लेकिन शिवपुरम इलाके में प्रदर्शनकारियों ने मिठाई की दुकान में जमकर तोड़फोड़ की। इतना ही नहीं वहां खड़े कई वाहनों में भी तोड़फोड़ की गई। मौके पर पीएसी समेत पुलिस पहुंची और प्रदर्शनकारियों को खदेड़ते हुए कई लोगों को कस्टडी में ले लिया है। प्रदर्शनकारियों ने एक पुलिसकर्मी से की बदसलू की।

भुक्तभोगी व्यापारी गौतम मौर्य ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने एक पुलिसकर्मी से मारपीट की थी। वहां से छूटकर पुलिसकर्मी उनकी मिठाई की दुकान में आकर छिप गया। इस बीच उपद्रवियों की भीड़ आई और सिपाही से मारपीट करने लगी। बीच-बचाव कराया तो व्यापारी को भी भीड़ ने पीटा।और दुकान में रखी कोल्ड ड्रिंक की बोतल तोड़ डाली गई। इस मारपीट में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। जिसमें कई लोगों को जला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!