उझानी(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र में रिनोईया मार्ग पर दो बाइकों में हुई सीधी टक्कर से एटा जिले के बाइक सवार युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए उझानी अस्पताल भेजा जहां से उसकी नाजुक हालत देख डाक्टर ने मेडीकल कालेज रैफर कर दिया है। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
एटा जिले के भजुआ नगला निवासी 22 नेमसिंह पुत्र धनपाल गुरूवार को बाइक से अपनी ननिहाल उझानी कोतवाली क्षेत्र के गांव उलैहतापुर आ रहा था। बताते हैं कि नेमसिंह की बाइक की सीधी टक्कर पीरनगर निवासी प्रेमसिंह पुत्र नत्थू सिंह की बाइक से हो गई। बताते हैं कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि नेमसिंह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि प्रेमसिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। बताते हैं कि हादसे पर जुटे ग्रामीणों ने नेमसिंह की पहचान कर उसकी ननिहाल में और पुलिस को सूचना दी। नेमसिंह की मौत की खबर सुनकर ननिहाल पक्ष के लोग भारी संख्या में मौके पर पहुंच गए। बताते हैं कि हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जें में ले लिया और उसे पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
इधर अस्पताल भेजे गए गंभीर रूप से घायल प्रेम सिंह की नाजुक हालत को देखते हुए डाक्टर ने मेडीकल कालेज रैफर क दिया है। हादसे की सूचना की खबर पर प्रेमसिंह के परिवार के लोग भी उझानी अस्पताल आ गए वही दूसरी ओर मृतक नेमसिंह के परिजनों को जब हादसे में उसकी मौत की खबर सुनी तो पूरा परिवार बिलख उठा और सभी उझानी अस्पताल पहुंच गए।
दो मासूम बच्चियों के सिर से उठा पिता का साया
नेमसिंह की हादसे में मौत क्या हुई उसकी दो मासूम बच्चियों के सिर से पिता का साया उठ गया है। नेमसिंह की मौत पर जहां पत्नी और अन्य परिजन बिलख रहे थे वही दोनों मासूम बच्चियां सहमी-सहमी नजर आ रही थी।