उझानी

बारात की कहासुनी को लेेकर सगे भाईयों में चले लाठी डंडे, आठ घायल, दोनों पक्षों ने पुलिस को दी तहरीर

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव बरसुआ में बारात में नेग लेने को लेकर दो सगे भाईयों में हुई कहासुुनी के बाद दूसरे दिन दोनों के परिवारों में जमकर लाठी डंडे चले जिससे दोनों परिवारों के आठ लोग लहूलुहान हो गए। विवाद थमने के बाद दोनों पक्ष कोतवाली पहुंचे जहां पुलिस को तहरीर दी तब पुलिस ने सभी घायलो को उपचार के लिए अस्पताल भेजा है।
सोमवार को कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बरसुआ में अशरफ उर्फ मिट्ठू की बेटी की बारात आयी थी। बारात रूखसत के समय परिवार के ही लड़के ने नेग लेने को लेकर कार रोक ली जिस पर रुखसती के समय परिवार के दो पक्षों में कहासुनी हो गई। मंगलवार की सुबह बारात में हुई कहासुनी को लेकर दोनों पक्षों में गाली.गलौच होने लगी। देखते ही देखते दोनों पक्षों में जमकर मारपीट व लाठी.डन्डे चलने लगे। जिससे एक पक्ष के अन्सार पुत्र सहाबुद्दीन, किशवरी पत्नी अन्सार, सुनवरी पत्नी मरहूम अशरफ घायल हो गई वहीं दूसरे पक्ष के साविर पुत्र सहाबुद्दीन, सद्दाम पुत्र साविर, आयशा पत्नी साविर, नूरबानो पुत्री साविर घायल हो गई। विवाद थमने पर दोनों पक्ष लहूलुहान होकर कोतवाली पहुंचे औेर पुलिस को तहरीर दी तब पुलिस ने घायलों को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल को भेजा जहां चिकित्सको ने सद्दाम व नूरबानो की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!