उझानी

सड़क हादसे में घायल युुवक की इलाज के लिए दिल्ली ले जाते वक्त मौत, परिवार में मचा कोहराम

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। रविवार की देर रात उझानी – बिल्सी मार्ग पर संजरपुर के समीप टैªक्टर ट्राली और कार की भिड़ंत में परिवार समेत घायल हुुए एक युवक की बीती रात इलाज के लिए दिल्ली ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। मृतक की घायल पत्नी का मेडीकल कालेज में इलाज चल रहा है जबकि बच्चें मामूली रूप से घायल हुए हैं।
बिल्सी के मौहल्ला नम्बर पांच निवासी भुवनेश कुमार शर्मा गत रविवार की सुबह अपने दोेस्त मौहल्ला नम्बर एक निवासी दिनेश कुमार बंटी की बुलैरों कार मांग कर उससे अपने परिवार के साथ कादरचैक थाना क्षेेत्र के गांव ललुईया नगला स्थित अपनी ससुराल गया था। बताते है कि ससुराल में आयोजित समारोह को समाप्त करने के बाद भुवनेश वापस कार से बिल्सी लौट रहा था। बताते है कि रविवार की रात लगभग दस बजे उसकी कार उझानी क्षेेत्र के गांव संजरपुर के समीप पहुंची ही थी कि सामने से आ रहे तेज गति के टैªक्टर से सीधे टकरा गई। बताते है कि इस जबरदस्त हादसे में कार के परखच्चें उड़ गए और कार चला रहा 30 वर्षीय भुवनेश पुत्र महेन्द्रपाल बुरी तरह से घायल हो गया जबकि उसकी पत्नी श्रीमती नीलम के दोनों पैरों में चोटंे आई वही उसके बच्चें नंदनी और कृष्णा मामूली रूप से चुटैल हो गए। बताते है कि हादसे के बाद टैªक्टर चालक फरार हो गया। बताते है कि हादसे पर जुटेे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी जिस पर मौके पर पहुंच पुलिस ने घायल दंपति को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया। उझानी अस्पताल से दोनों को जिला अस्पताल भेज दिया। जिला अस्पताल में भुवनेश की नाजुक हालत देख डाक्टरों ने उसे हायर सेंटर अलीगढ़ रैफर कर दिया। बताते है कि मुंगलवार को भुवने की हालत और बिगड़ गई तब अलीगढ़ के डाक्टरों ने उसे दिल्ली रैफर कर दिया। बताते है कि परिजन उसे इलाज के लिए दिल्ली ले जा रहे थे इसी दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई। युवक की मौत पर परिजनोें में कोहराम मच गया है। बताते है कि युवक का पीएम अस्पताल प्रशासन ने करा कर शव परिजनों के हवाले कर दिया है। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर चालक के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर ट्रैक्टर.ट्राली को कब्जे में ले लिया है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!