बरेली

बरेली में रिश्वत लेते रंगे हाथों शिक्षा विभाग का अनुचर गिरफ्तार,भेजा जाएगा जेल

Up Namaste

बरेली। विकासखंड बिथरी चैनपुर के खंड शिक्षा अधिकारी के अनुचर को एंटी करप्शन टीम ने शुक्रवार को पांच हजार रुपया की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पकड़े गए रिश्वतखोर को सदर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया है जहां से उसे का विधिक कार्रवाई के बाद जेल भेजा जाएगा।

खंड विकास बिथरी चैनपुर के प्राइमरी विद्यालय सैदपुर कुर्मियान के प्रधान अध्यापक इलियास ने एंटी करप्शन टीम को सूचना दी कि विकासखंड में तैनात खंड शिक्षा अधिकारी अवनीश प्रताप उसके दो माह अप्रैल और मई वर्ष 2024 के रुके हुए वेतन का आहरण करने के बदले में ₹5000 की रिश्वत मांग रहे हैंl शिकायत के बाद चीन के अधिकारियों ने इसकी जांच कराई तो मामले में सच्चाई नजर आई इसके बाद टीम ने प्रधान अध्यापक को ₹5000 लेकर बी आई ओ के पास भेजा।

बताते हैं कि ₹5000 की रिश्वत लेने खंड शिक्षा अधिकारी अवनीश प्रताप को स्वयं नहीं आए और अपने अनुचर एवं चालक वीरपाल को रिश्वत के रुपए लेने के लिए भेज दिया। बताते हैं कि वीरपाल ने जैसे ही प्रधान अध्यापक से रुपए लिए तभी टीम के सदस्यों ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया और कोतवाली लाकर पुलिस के हवाले कर दिया। कोतवाली पुलिस ने  वीरपाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसके उसको जेल भेजने के तैयारी शुरू कर दिए। फिलहाल यह पता नहीं चलता है कि खंड विकास अधिकारी के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है या नहीं। एंटी करप्शन टीम की इस कार्रवाई से खंड शिक्षा विभाग में हड़कंप बचा हुआ है

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!